वन्दे मातरम् योजना
विभिन्न सर्वेक्षणो में यह पाया गया है कि
लगभग 33 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जॉच नही होती है। जो कि उच्च मातृ
मृत्युदर का करण है वन्दे मातरम् योजना, जो देश में 9 फरवरी, 2004 को प्रारम्भ
की गई है, के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को राजकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थाओं
में सत्री विशेषज्ञ ओ.पी.डी. में गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क प्रसव पूर्व एवं
प्रसवोत्तर जॉंच एवं परामर्श सेवाएं ऐच्छिक रूप से प्रदान किये गये हैं तथा उन्हे
यह दायित्व दिया गया है कि चिकित्सकों का पंजीकरण कर एवं संस्थाओं का पता लगाकर
लाभार्थियों को विज्ञापन द्वारा सूचित करें एवं संस्थाओं पर सभी सुविधाओं को
सुनिश्चित करें इस कार्य में जिले में FOGSI इकाई की मदद ली जायेगी।
|