राष्‍ट्रीय कुष्‍ठ रोग उन्‍मूलन कार्यक्रम

 

राजस्‍थान राज्‍य में ''राष्‍ट्रीय कुष्‍ठ उन्‍मूलन कार्यक्रम'' वर्ष 1970-71 कुष्‍ठ नियंत्रण कार्यक्रम के रूप में शुरू था। जिसे वर्ष 1981-82 में ''राष्‍ट्रीय कुष्‍ठ उन्‍मूलन कार्यक्रम'' नाम दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्‍य उद्देश्‍य:-

  1. कुष्‍ठ रोग को प्राथमिक अवस्‍था में पहचान कर शीघ पूर्ण उपचार करना।
  2. संक्रामक रोगियों का शीघ्र उपचार कर संक्रमण की रोकथाम।
  3. नियमित उपचार द्वारा विकलांगता से बचाव।
  4. विकृतियों का उपचार कर रोगियों को समाज का उपयोगी सदस्‍य बनाना।
  5. स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा द्वारा समाज में इस रोग क सम्‍बन्‍ध में फैली गलत अवधारणाओं को दूर करना।

Click here to view